लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के लिये देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीज घर बैठे डॉक्टर्स से ऑनलाईन वीडियो परामर्श कर अपना इलाज शुरू कर सकते है। मणिपाल हॉस्पिटल (Manipal Hospital) की ओर से शुरू हुयी इस पहल के बारे में क्लीनिकल सर्विसेज और कार्डियक साइंसेज के प्रमुख डॉ. युगल के मिश्रा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान वीडियो परामर्श से शारीरिक सम्पर्क से बचकर सामाजिक दूरी को प्रोत्साहित कर कोरोना जैसी बीमारी से भी बचा जा सकेगा और रोगियों को उनकी सहजता के साथ चिकित्सा सेवायें उपलब्ध करायी जा सकेगी।
कोविड-19 के प्रकोप को रोकने के लिए शुरू की गयी इस सुविधा के लाभ लेने के लिये पंजीकृत मरीज़ वीडियो परामर्श की अपनी ज़रूरतों के अनुसार विभिन्न विभागों के हमारे विशेषज्ञों के साथ अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। जिससे देश के अन्य हिस्सों के लोगों की तरह, लखनऊ और आस-पास के क्षेत्रों के लोगों को भी वीडियो परामर्श से श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं से लाभान्वित हो सकेगें, जिसका लाभ सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे, सोमवार से शनिवार तक लिया जा सकता है। मरीज जारी किये गये फोन नम्बर 011-49674967 पर कॉल एवं लिंक http://delhi.manipalhospitals.co.in/video-consultation/ पर सम्पर्क कर पंजीकरण करा सकते है।