Breaking News

विजय केशव गोखले बनेंगे विदेश सचिव

नई दिल्ली। भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के वरिष्ठ अधिकारी विजय केशव गोखले को दो साल के कार्यकाल के लिए विदेश सचिव नियुक्त किया गया है। वर्ष 1981 बैच के अधिकारी गोखले वर्तमान में विदेश सचिव एस जयशंकर की जगह पर नियुक्त किया गया है। जयशंकर का कार्यकाल 28 जनवरी को पूरा होगा। गोखले अभी विदेश मंत्रालय में सचिव (आर्थिक संबंध) के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

विजय केशव को दिया गया था एक वर्ष का सेवा विस्तार

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) की ओर से जारी आदेश के अनुसार कैबिनेट की नियुक्ति समिति (सीसीए) ने विदेश सचिव के पद पर गोखले की नियुक्ति को मंजूरी दी है। जयशंकर को 29 जनवरी 2015 को दो साल के कार्यकाल के लिए विदेश सचिव नियुक्त किया गया था। उन्हें पिछले साल एक वर्ष का सेवा विस्तार दिया गया था।

About Samar Saleel

Check Also

नागपुर दौरे पर मोहन भागवत से मिलेंगे पीएम मोदी, सुनील आंबेकर बोले- देशहित में होगी चर्चा

New Delhi। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार को नागपुर दौरे पर जाने ...