Breaking News

आचार संहिता का उल्लंघन : सपा प्रत्याशी रेखा वर्मा का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने दर्ज़ किया मुक़दमा

औरैया। क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान, आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है। बिधूना में पुलिस ने बुधवार को सोशल मीडिया में वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए, समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रेखा वर्मा और उनके 50 से अधिक समर्थकों पर आचार संहिता और कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज किया है।

आचार संहिता और कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन करते हुए देखी गयी रेखा वर्मा

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण ने बताया है कि पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो का संज्ञान लिया है। इस वीडियो में सपा प्रत्याशी रेखा वर्मा अपने 50 समर्थकों के साथ ने आचार संहिता और कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन करते हुए देखी गयी हैं। रेखा वर्मा क्षेत्र में गाड़ियों के काफिले और भारी संख्या में समर्थकों के साथ गांव जगतपुर और चकरपुर क्षेत्र में वोट माँगते हुए दिख रही हैं।

50 समर्थकों समेत, स्पा प्रत्याशी पर पुलिस ने किया मुक़दमा दर्ज़

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो को संज्ञान में लेने के बाद, पुलिस ने सपा प्रत्याशी रेखा वर्मा समेत उनके समर्थकों के ऊपर आदर्श आचार संहिता एवं कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज किया है।

रिपोर्ट- अनुपमा सेंगर

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

जीवन में आगे बढ़ने का गुण है विनम्रता और संघर्ष- लल्लू सिंह

अयोध्या। पूर्व सांसद लल्लू सिंह द्वारा गुरुवार को अयोध्या लखनऊ हाइवे पर त्रिमूर्ति होटल के ...