लखनऊ। लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने आज अपने बयान में कहा है कि राम पर आस्था पूरे देश की है। राम का कोई विरोध नहीं है किंतु जो विवाद सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है और इस पर 35 बिंदु पर कार्रवाई हो रही है। कारवाही उसे कोर्ट के निर्णय को घोषित कर देना एक प्रकार से योगी सरकार कोर्ट की अवमानना है। बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि प्रकरण पर योगी सरकार द्वारा बैठक में किसी भी प्रकार की घोषणा जनता को भ्रमित करने वाला है।
जब तक कोर्ट का निर्णय नहीं आ जाता, उस स्थिति में योगी सरकार को किसी भी प्रकार का निर्णय लेना सही नहीं है। माननीय सुप्रीम कोर्ट की विशेष पीठ का बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि प्रकरण पर जो भी फैसला आए, उसका सभी को अवश्य सम्मान करना चाहिए और देश में हर जगह सांप्रदायिक सौहार्द का वातावरण कायम रखना चाहिए ।