Breaking News

विराट कोहली को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने कही ये बात, लोगो को नहीं हो रहा विश्वास

आईसीसी टी2स0 वर्ल्ड कप 2022 चैंपियन इंग्लैंड के लिए फाइनल मैच में बेन स्टोक्स ने 49 गेंद पर नॉटआउट 52 रन बनाए। स्टोक्स की पारी धीमी रही और ऐसे में एक समय इंग्लैंड पर हार का खतरा भी मंडराने लगा था।

हालांकि स्टोक्स अंत तक क्रीज पर टिके रहे और इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाकर ही मैदान से लौटे। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 40 गेंदों पर 50 रन बनाए थे, जिसके चलते उनकी काफी आलोचना भी हुई थी। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र #सहवाग अब विराट के सपोर्ट में आए हैं।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 137 रन ही बना पाया। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन शान मसूद ने बनाए।

मसूद ने 28 गेंद पर 38 रनों की पारी खेली। सैम करन ने चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं आदिल राशिद ने चार ओवर में 22 रन खर्चकर दो विकेट निकाले। जवाब में इंग्लैंड ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 138 रन बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया।

सहवाग ने क्रिकबज पर कहा, ‘सेमीफाइनल में विराट कोहली ने 40 गेंद पर 50 रन बनाए और लोग इसके बारे में बात कर रहे थे। विराट कोहली ने वह पारी दबाव में खेली थी और उस समय परिस्थिति के हिसाब से खेले थे।

अगर बेन स्टोक्स ने 49 गेंद पर नॉटआउट 52 रन पहली पारी में बनाए होते, तो लोग इसकी भी आलोचना करते।’ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 13 नवंबर को खेले गए फाइनल मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

About News Room lko

Check Also

भारत के शीर्ष गेमर्स से मिले प्रधानमंत्री मोदी, इन खेलों में खुद भी आजमाया हाथ

भारत के शीर्ष गेमर्स से प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने खुद भी ...