बनारस रेल इंजन कारखाना में शिल्प, कला और निर्माण के अधिष्ठाता भगवान विश्वकर्मा का पूजनोत्सव आज बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस पावन अवसर पर बरेका कर्मचारियों द्वारा काविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करते हुए अपने कर्मशालाओं और कार्यस्थधलों को साफ-सफाई के साथ फूल-पत्तियों एवं रंग-बिरंगे झंडियों से आकर्षक रूप में सजाकर अपने इष्टदेव आदिशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की अत्यंत ही सुन्दर चित्र लगायी गयी तथा भक्ति, निष्ठा एवं विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चन की गयी।
विदित हो कि संपूर्ण पर्यावरण के प्रति सचेत सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए संपूर्ण बरेका परिसर में भगवान विश्वकर्मा की मूर्तियों की स्थाापना न कर उनकी जगह चित्रों की पूजा की गयी। इस अवसर पर महाप्रबंधक अंजली गोयल ने भगवान विश्वकर्मा का विधिवत आरती एवं पूजन किया।
इस दौरान महाप्रबंधक के अतिरिक्त प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर राजेश कुमार राय, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर अमिताभ, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक ए.के.राठौर, प्रमुख मुख्य, कार्मिक अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह, प्रमुख मुख्य इंजीनियर संतोष शुक्ला, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त आर.एस.चौहान, मुख्य सतर्कता अधिकारी प्रमोद कुमार चौधरी, मुख्य विद्युत इंजीनियर/सर्विस & प्रोग्रेस एम.के.गुप्ता, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/उत्पादन नीरज जैन, मुख्य विद्युत इंजीनियर/लोको अनन्त सदाशिव, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/एस.ई. सुनील कुमार, उप महाप्रबंधक विजय, जन सम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार सहित काफी संख्या में अधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट-संजय गुप्ता