उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम बिगड़ने वाला है। मौसम विभाग ने अलर्ट कर दिया है कि आने वाले 5 दिनों में बारिश होने की संभावना है।मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत के हिमाचल से लेकर मध्य प्रदेश तक कई राज्यों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया। हिमाचल में बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी।
वहीं मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कुछ जिलों में जमकर बारिश दर्ज की गई। बारिश ने पहले ही दक्षिण और पूर्वोत्तर दिल्ली, गाजियाबाद, एनसीआर के कई हिस्सों में भारी ओलावृष्टि और बारिश हुई। अगले कुछ घंटों तक ऐसे ही हालात बने रहने की संभावना है।
दिल्ली और एनसीआर के कुछ हिस्सों में बारिश और गरज फिर से हो सकती है। दिल्ली-एनसीआर में फिर से मौसम बदल जाएगा। आज दिल्ली में साफ आसमान, तेज धूप और भीषण तापमान देखा जाएगा। पिछले कई दिनों से दिल्ली और एनसीआर में दिन का तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री कम है।