मॉनसून अपनी अंतिम अवस्था में हैं, बावजूद इसके ये जाते-जाते भी देश के कई राज्यों में बुरी तरह से सक्रिय हो गया है इसी वजह से देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है, स्काईमेट के मुताबिक उत्तर-पूर्वी अरब सागर और गुजरात तट के दक्षिणी भाग पर लो प्रेशर मूवेंट बना हुआ है जो कि अगले 24 घंटों में ड्रिपेशन का रूप धारण कर सकता है, जिससे तेज बारिश हो सकती है
इसलिए उसके मुताबिक राज्य के पश्चिमी भागों में कुछ स्थानों पर तेज हवाएं चलने की संभावना है, मध्य प्रदेश, विदर्भ और दक्षिणी छत्तीसगढ़ के हिस्सों में मध्यम बारिश जारी रहेगी। इसके अलावा, कोंकण सहित मध्य महाराष्ट्र में भी अलग-अलग स्थानों पर हल्की से काफी हल्की बारिश देखने को मिल सकती है
जबकि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक शनिवार की तरह आज भी दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में अच्छी बारिश होने का अनुमान है, इस दौरान हवा की रफ्तार भी तेज रहने की संभावना है। इससे पहले शनिवार को दिल्ली के कुछ इलाकों और गुरुग्राम में बारिश हुई है, जिससे लोगों को गर्मी से निजात मिली है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दस दिन और बीच-बीच में हल्की बारिश की संभावना है, 30 सितंबर के बाद मॉनसून की विदाई हो जाएगी।
तो वहीं देश के दूसरे राज्यों में भी आज भारी बारिश की आशंका है, भारतीय मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गुजरात में भारी बारिश की आशंका व्यक्त करते हुए अलर्ट जारी किया है।
16 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
विभाग के अनुसार, यूपी के 16 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने कन्नौज, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, बाराबंकी, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, अयोध्या, बस्ती, अंबेडकरनगर एवं उसके आसपास के इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की चेतानवनी जारी की है
वैसे आज उत्तराखंड, हिमालय के आसपास के क्षेत्रों, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, असम, मेघालय, तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश और गुजरात में भारी बारिश की आशंका है।