Breaking News

कमल हासन की राजनीतिक पार्टी MNM की वेबसाइट हैक, पार्टी का कांग्रेस में विलय

कमल हासन की राजनीतिक पार्टी मक्कल निधि मैयम (MNM) की वेबसाइट हैक करने की खबर है। http://www.maiam.com पर साइबर हमले की खबर तब सामने आई जब साइट पर एक पोस्ट में कहा गया कि पार्टी का कांग्रेस में विलय हो जाएगा।

पार्टी की वेबसाइट पर होस्ट की गई प्रेस विज्ञप्ति में 2024 लोकसभा चुनावों के लिए मक्कल नीधि मय्यम की ओर से जानकारी दी गई है कि औपचारिक विलय 30 जनवरी 2023 को होगा। उधर, पार्टी के प्रवक्ता मुरली अब्बास ने इस तरह के किसी भी कदम से इनकार करते हुए कहा, “इसमें किसी भी तरह की कोई सच्चाई नहीं है। कांग्रेस के साथ विलय की ऐसी कोई योजना नहीं है। हमारी वेबसाइट हैक कर ली गई है।”

ट्विटर पर एमएनएम ने कहा, “उपद्रवियों ने एमएनएम की वेबसाइट हैक कर ली है। हम उन लोगों को बहादुरी से जवाब देंगे, जो लोकतांत्रिक ताकतों का गला घोंटने में माहिर हैं।”

बता दें कि MNM नेता कमल हसन ने हाल ही में दिल्ली में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे। इसके बाद से चर्चा थी कि कमल हसन की पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सकती है। कमल हासन ने तब कहा था, “यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने भारत के खोए हुए लोकाचार को पुनः प्राप्त करें। यह (भारत जोड़ो अभियान) एक यात्रा है जो राजनीति से परे है।”

बता दें कि कमल हासन ने 2018 में भ्रष्टाचार, वंशवादी राजनीति के अलावा ग्रामीण सशक्तिकरण के खिलाफ लड़ने का वादा करते हुए MNM की शुरुआत की थी। पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनावों और 2021 के विधानसभा चुनावों में एक भी सीट नहीं जीती थी।

About News Room lko

Check Also

सीएमएस में दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप प्रारम्भ

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग ...