Breaking News

क्या होटी डीवाली..?

       वैदेही कोठारी

निकिता ने जल्दी जल्दी इंस्टाग्राम ओपन किया, मेसेंजर पर देखने लगी ”लोरा का कोई मैसेज तो नही ”..। देखा! किन्तु कोई मैसेज नही था। जैसे ही निकिता ने – “हाय – लिखा” उधर लोरा ने भी हाय ! लिख दिया..। लोरा को ऑनलाइन देख निकिता खुश हो गई। नीकिता ने लिखा..केम ऑनलाइन आफ्टर ए लॉन्ग टाइम! स्माइली इमोजी भेजा!

य़…स…. डियर स्माइली इमोजी भेजा, लोरा ने टुटी फुटी हिंदी में कहा-“मुजे…हिंडी अच्छी.. लगती है..तुम मुजे हिंडी में बाट करो…” छः महीने से टुम से बाट करके ‘मुजे बहुट कुछ हिंडी आ गई हैं.’.। हमारे सीटी कोलंबिया में तो कोई हिंडी बोलने वाला ही नही..! टुम मेरी दोस्त के साथ टिचर भी बन गई हो..! निकिता ने स्माइल का इमोजी भेज कर “हां” की स्वीकृति दी..। निकिता को प्यार से लोरा “निक”.. कह कर बोलती थी। “निक कहां ठी इटने दिन ऑनलाइन नही आई टुम..,”? अरे यार…., दीवाली की साफ सफाई पुताई का काम चल रहा था।

इसलिए ऑनलाइन नही आ सकी..। ओह….! डीवाली क्या होता है..? कुछ नही यार हमारे सब रुढ़ीवादी फेस्टीवल होते हैं। पूजा पाठ सब रूढ़ीवादिता हैं,पारम्परिक कपडे, साडी सूट सब पुराने जमाने को दर्शाते है…. । मुझे तो बिलकुल अच्छे नही लगते हैं। सब..! तुम्हारे यहां- सब कितने मार्डन कपडे, रहन सहन सब कुछ कितना अच्छा आधुनिक होता हैं। हमारे देश में तो सभी लोग रूढ़ीवादी होते हैं।

लोरा-फिर भी बटाओ तो सही….। स्माइली इमोजी भेजा, इस दिन घर घर दिये जलाए जाते हैं, फटाके फोडते, साथ ही “गोडेस्ट लक्ष्मी” जी की पूजा करते हैं। नेक्सट डे, सभी लोग एक दूसरे घर जाकर अपनों से बड़ो के चरण स्पर्श कर,गले मिलकर मिठाइयां खाते हैं।लोरा – और भी बताओ “डिवाली”के बारे में !

निक ने लिखा – और कुछ खास नहीं…! लोरा – मैंने पढ़ा था, “गॉड राम” 14 इयर्स का वनवास करके अयोध्या आए थे, उनके वेलकम के लिए “दीपक घर घर लगाए” फटाके फूलझड़ी जला कर, मिठाइयाँ खिलाकर स्वागत किया था! लोरा – यह तो बहुट अच्छा त्यौहार हैं टुम्हारा….। इस दिन सभी ट्रेडीश्नल क्लॉस्थ्स पहनटे है..। एवरी वैहर लाइटिंग…., सो ब्युटीफुल…..फेस्टीवल ..,”इंडियंस त्यौहार में रिश्ते मजबूत और प्यार बढ़ता है”!, मुजे बहुट अच्छा लगटा है..स्माइल इमेज,

टुमने क्या खरीडा…. , दिज़ फेस्टीवल ? जींस टॉप….!टुमने ट्रेडिश्नल क्लॉथस क्यों नही …? मुझे मॉर्डन कपडे पसंद है..। ओह….! मुजे इंडिया पसंद हैं। मेरे क्लॉथ्स भी इंडियन होते हैं., मेरे पास सूट सारी ही अधिक हैं…, मुजे जुमके बिंदी लगाना भी पसंद है,”इंडियन कल्चर इज़ रिलेटेड टू नेचर” “इट्स वंडरफुल”आई लव इंडियन कल्चर”।“आई विश – आई वाज़ बोर्न इन इण्डिया”! दुःखी इमोज़ी!

निक – अरे ! उदास क्यों होती हो, तुम इंडिया आ जाओ अपन साथ में सारे त्यौहार सेलिब्रेट करेंगे! दोनों ने हंसने का इमोजी भेजा..। ऑफलाइन होने के बाद निकिता को महसूस हुआ कि “मैं कितनी बड़ी मुर्ख हूँ”! मेरी भारतीय संस्कृति परम्पराओ को, रूड़ीवादी मानती थी। उसी भारतीय परम्परा को विदेशो में कितना पसंद करते है।

About Samar Saleel

Check Also

आज का राशिफल: 29 मार्च 2024

मेष राशि:  आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप इधर-उधर समय व्यर्थ ...