Breaking News

आज लखनऊ का क्या होगा? कमजोर गेंदबाजी आक्रमण के साथ हैदराबाद का करेंगे सामना

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सातवें मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) से होगा। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। सनराइजर्स ने जिस तरह का खौफ दूसरी टीमों में जगाया है, वैसे में लखनऊ के लिए यह चुनौती आसान नहीं रहने वाली है। लखनऊ के लिए सबसे बड़ी समस्या फिलहाल उनकी कमजोर गेंदबाजी है। लखनऊ के कई स्टार गेंदबाज चोटिल हैं और एनसीए में हैं। हालांकि, आवेश खान की वापसी से जरूर लखनऊ को थोड़ी हिम्मत मिलेगी, लेकिन हैदराबाद को रोकना आसान नहीं होगा।

बलूचिस्तान में छह बस यात्रियों की हत्या, कैमरून में इस्लामिक आतंकियों ने 12 सैनिकों को मारा

आज लखनऊ का क्या होगा? कमजोर गेंदबाजी आक्रमण के साथ हैदराबाद का करेंगे सामना

लखनऊ के तेज गेंदबाज चोटिल

लखनऊ के पेसर्स आकाश दीप, मोहसिन खान और मयंक यादव चोटिल हैं और फिट होने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में टीम को प्रिंस यादव, शार्दुल ठाकुर के साथ उतरना पड़ रहा है। हालांकि, दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में ये गेंदबाज 200+ का स्कोर डिफेंड नहीं कर सके थे। आज सामने ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज होंगे, ऐसे में लखनऊ के गेंदबाजों को सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करनी होगी। एक भी गलती लखनऊ के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। आवेश की वापसी जरूर लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए अच्छी खबर है।

सनराइजर्स का आक्रामक अंदाज बरकरार

पिछले साल की उपविजेता सनराइजर्स की टीम ने इस सत्र में भी अपने आक्रामक अंदाज बरकरार रखे हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मैच में उसकी टीम आईपीएल में अपने सर्वोच्च स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंच गई थी। सनराइजर्स ने यह मैच 44 रन से जीता था। पैट कमिंस की अगुआई वाली सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की एक नहीं चलने दी थी और छह विकेट पर 286 रन बनाए थे जिसमें ईशान किशन का शतक भी शामिल है।

About News Desk (P)

Check Also

होली पौराणिक काल से और भारतीय नववर्ष सृष्टि आरम्भ दिवस का प्रतीक – ओपी श्रीवास्तव

लखनऊ। होली पौराणिक काल से और भारतीय नववर्ष सृष्टि आरम्भ दिवस का प्रतीक है। यह ...