Breaking News

वसुंधरा नहीं बनी सीएम तो क्या होगा राजस्थान की सियासत का हाल, पढ़ें पूरी खबर 

जयपुर। राजस्थान की सियासत के समंदर में इन दिनों नई लहरें बड़ी तेजी से उठ रही हैं। सियासी गलियारों में इस बात ही चर्चा आमोखास है कि इस बार कोई नहीं हवा यहां चलेगी।

👉बदल रहा है गोरखपुर: क्रूज तैयार…रामगढ़ताल में 10 दिसंबर से कीजिए मौज-मस्ती

सियासी पर्यवेक्षकों का एक समूह मान चुका है कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया को नई सरकार की कमान सौंपे जाने की संभावनाएं बिल्कुल न के बराबर है।

वसुंधरा नहीं बनी सीएम तो क्या होगा राजस्थान की सियासत का हाल, पढ़ें पूरी खबर 

इसके प्रतिकूल पर्यवेक्षकों का एक वर्ग मानता है कि लोकसभा चुनाव और प्रदेश की 25 सीटों को जीतने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए उन्हें एक बार फिर नेतृत्व सौंपा जा सकता है।

👉छात्रों को वैज्ञानिक सोच व वैश्विक दृष्टिकोण प्रदान करने में सक्षम है प्रदर्शनी: ब्रजेश पाठक

यही वह कारण है, जिससे वसुंधरा राजे सिंधिया के समर्थक नाउम्मीद नहीं हैं। लेकिन इसके बावजूद राजस्थान के नाज़ुक मिज़ाज सियासतदानों में अब यह संभावनाएं भी टटोली जा रही हैं कि वसुंधरा राजे सिंधिया मुख्यमंत्री नहीं बनती हैं तो फिर क्या-क्या हो सकता है!

About Samar Saleel

Check Also

मैं सबसे भाग्यशाली अभिनेत्री हूं : Adah Sharma

Entertainment Desk। अदा शर्मा (Adah Sharma) अपनी पहली फिल्म 1920 से लेकर द केरल स्टोरी ...