WhatsApp पर कई बार ऐसा होता यूजर मैसेज भेज कर फिर डिलीट मार देता है. ऐसे में सामने वाला सोच में पड़ जाता है की आखिर ऐसा क्या लिखा था जो डिलीट कर दिया. लेकिन इस ट्रिक की मदद से आप डिलीट मैसेज को पढ़ सकते हैं. सबसे पहले आपको बता दें कि WhatsApp पर डिलीट हुए मैसेज को पढ़ने का कोई आधिकारिक तरीका है.
WhatsApp के मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर को कंपनी जल्द ही लॉन्च कर सकती है. इस फीचर से पहले यूजर्स सिर्फ एक ही डिवाइस में एक व्हाट्सऐप अकाउंट एक्टिवेट रख सकते थे. अगर अभी की बात करें तो व्हाट्सऐप अकाउंट एक डिवाइस में लॉग-इन रह सकता है.
WhatsApp जल्द डिसअपियरिंग मोड फीचर भी रोलआउट कर सकता है. डिसअपियरिंग मोड फीचर को यूजर्स पर्सनल चैट के लिए इनेबल कर सकेंगे. इस फीचर में चैट के मैसेज एक हफ्ते में अपने आप डिलीट हो जाएंगे. ये फीचर अकाउंट के सभी चैट और ग्रुप्स के लिए डिफॉल्ट रूप से डिसअपियर होने वाले मैसेज का फीचर ऑन हो जाएगा, जिससे सभी चैट एक हफ्ते में ऑटोमैटिक डिसअपियर हो जाएंगे.