Breaking News

Limousine में पुतिन, जाने क्यों हो रही इतनी चर्चा

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक उद्घाटन समारोह में जाने के लिए नई लिमोजिन Limousine कार का इस्तेमाल किया। पुतिन इसके बाद इसलिए चर्चा में आ गए क्योंकि उन्होंने पहली बार अपनी पारंपरिक गाड़ी को छोड़ नई लिमोजिन का प्रयोग किया है।

कई हाईटेक फीचर्स से युक्त है Limousine

किसी राष्ट्रपति द्वारा ये पहली बार है की राष्ट्रपति ने ऑफिसियल काम के लिए रूस में बनी सबसे हाईटेक और सुरक्षित लिमोजिन Limousine कार का उपयोग किया हो।

  • इस कार को ‘प्रॉजेक्ट कॉर्टेज’ के तहत तैयार किया गया है और इस ‘प्रॉजेक्ट में करीब 12.4 बिलियन रुबेल यानी कि भारतीय करंसी के अनुसार 13 अरब रुपए खर्च हुए हैं।
  • इसमें 4.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन है जो कि 600 हॉर्सपावर की ताकत जेनरेट करता है। इंजन को 9 स्पीड आटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
  • अभी कुछ दिनों पहले ही कार का क्रैश टेस्ट किया गया था ,जिसमे यह पास हो गया था।
  • सूत्रों के मुताबिक तह रूस के राष्ट्रपति द्वारा रूस में ही बनी यह पहली कार है।
  • इस लिमोजिन का मुकाबला मेनली मर्सडीज मायबैक, बेंटली, रोल्ज रॉयस की लग्जरी कारों से है।

ये भी पढ़ें – Met Gala 2018 : कुछ इस अंदाज में दिखी ‘देसी गर्ल’

About Samar Saleel

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...