Breaking News

अमेरिका में साल 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में क्या फिर कमला हैरिस बनेंगी उपराष्ट्रपति ?

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव पूरा हुए अभी एक साल ही हुए हैं कि 2024 चुनाव को लेकर चर्चा अभी से शुरू हो गई है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन  ने कहा है कि 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में यदि मैं फिर से मैदान में उतरा तो कमला हैरिस  मेरे साथ दौड़ में शामिल रहेंगी.

अमेरिका के राष्ट्रपति  जो बाइडेन ये मानते हैं कि कमला हैरिस अपनी भूमिका ठीक तरीके से निभा रहीं हैं और वो आगे भी मेरा साथ देने वाली रहेंगी. इससे पहले दिसंबर में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने 2024 राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा था कि उन्होंने जो बाइडेन से अभी 2024 चुनाव को लेकर चर्चा नहीं की है.

प्रेस में नकारात्मक छवि और प्रशासन में उनके महत्व को लेकर संदेह की स्थिति रही. साथ ही अल्पसंख्यकों को मतदान के अधिकार और अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर प्रवासी संकट जैसे कुछ अहम मामलों से निपटने में उनकी हताशा के चलते हैरिस की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा. कमला हैरिस पहली अश्वेत एशियाई महिला हैं जो अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनी हैं.

About News Room lko

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...