Breaking News

उत्तराखंड: कोरोना की तीसरी लहर से राज्य को बचाने के लिए क्या सरकार लगाएगी कोविड कर्फ्यू

उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू 30 अगस्त के बाद एक हफ्ते और बढ़ेगा? कर्फ्यू को लेकर धामी सरकार आज सोमवार को बड़ा फैसला ले सकती है।  राज्य में अभी कोविड कर्फ्यू सुबह छह बजे तक के लिए लागू है।

उत्तराखंड आने के लिए पर्यटकों को कोरोना आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट के साथ ही स्मार्ट सिटी वेबवाइट में पंजीकरण सहित होटल बुकिंग से जुड़े कागजात दिखाने के बाद ही एंट्री दी जा रही है। बिना कोविड रिपोर्ट उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों की बॉर्डर पर ही कोराना जांच की जा रही है।

आपको बता दें कि उत्तराखंड के दो जिले रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में कोरोना डेल्टा प्लस के पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ चुका है.

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब महज 335 एक्टिव मरीज रह गए हैं। रविवार को संक्रमण की दर 0.10 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 96 प्रतिशत के करीब हो गई है।

About News Room lko

Check Also

परवीन डबास ने किया तमिलनाडु स्टेट आर्मरेसलिंग चैंपियनशिप 2024 में टेबल का उद्घाटन

मुंबई। जब इस देश में एक खेल के रूप में आर्म रेसलिंग के विकास की ...