आज के समय में महिलाएं एक परफेक्ट लुक पाने के लिए कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाना पसंद करती हैं। इन्हीं ब्यूटी ट्रीटमेंट में से एक है माइक्रो ब्लेडिंग। यह इन दिनों काफी चलन में हैं।
खासतौर से, जिन महिलाओं के आईब्रो हेयर काफी हल्के होते हैं, वह हर दिन पेंसिल और पाउडर का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं। यह ब्यूटी ट्रीटमेंट आपकी आईब्रो को अधिक शेप में व घना दिखाता है।
क्या है माइक्रोब्लेडिंग
सबसे पहले जरूरी है कि आप इस ब्यूटी ट्रीटमेंट के बारे में जानें, तभी आप यह फैसला कर पाएंगे कि आपको यह ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाना चाहिए या नहीं। यह एक सेमीपरमानेंट ब्यूटी ट्रीटमेंट है, जिसमें एक पेन की तरह प्रत्येक माइक्रो-ब्लेडिंग टूल का इस्तेमाल किया जाता है। इसे पहले एक बार स्याही में डिप किया जाता है और फिर आईब्रो को एक परफेक्ट शेप में फुलर लुक दिया जाता है।
अधिक दर्द नहीं
माइक्रोब्लेडिंग का चलन बढ़ने की एक वजह यह भी है कि यह बहुत अधिक दर्दनाक प्रोसेस नहीं है, जबकि इसका इफेक्ट लंबे समय तक नजर आता है। इसमें आपकी आईब्रो पर पहले मालिश की जाती है, जिसके बाद उपचार प्रक्रिया के दौरान बेहद ही हल्का सा दर्द महसूस होता है।