Breaking News

चोरी के आरोप में महिला गिरफ्तार

तम्बौर. कस्बे के पुरानी बाजार स्थित अजीत रस्तोगी की ज्वेलरी शॉप से एक महिला को चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया।आरोपी महिला का नाम रुकसाना पत्नी रिजवान निवासी गडौसा थाना लहरपुर बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक रुकसाना नाम की महिला अजीत रस्तोगी की दुकान पर बाला खरीदने पहुंची थी। आरोपी महिला द्वारा बाला खरीदने की डिमांड करने पर दुकानदार ने उसे 32 ग्राम सोने का बाला देखने को दिया। मौका पाकर आरोपी महिला ने अपने साथ मौजूद अन्य महिला साथी को बाला देकर वहां से फरार कर दिया। दुकानदार ने जब महिला से बाला वापस करने की बात कही तो उसने असमर्थता दिखाई। पीड़ित की सूचना पर मौके पर पहुंची महिला पुलिस के द्वारा जामा तलशी की गयी तो आरोपी महिला के पास से एक जोड़ी पायल,नाक के दो बुन्दे व 2500 रुपये बरामद किये गए। पुलिस ने पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला को जेल भेज दिया।

रिपोर्ट: एहतिशाम बेग

About Samar Saleel

Check Also

साई मंदिर में लगा नेत्र जांच शिविर, 357 मरीजों की हुई जांच, 62 लोगों के मोतियाबिंद ऑपरेशन

अलीगढ़:  अलीगढ़ में सारसौल स्थित सिद्ध पीठ मंदिर श्री साई बाबा के 24वें स्थापना दिवस ...