सीतापुर ।थाना क्षेत्र रामपुर मथुरा के अंतर्गत ग्राम व ग्राम पंचायत टिकठा मे एक ब्रद्ध महिला की मौत हो गई है । मामला यह हैं की बडको पत्नी विलास 80 वर्ष अपने खेत मे रखी झोपडी मे बैठी जानवरो से अपना धान का खेत बचा रही थी । कुछ समय बाद उन्हे प्यास महसूस हुयी ।उसकी झोपडी के निकट एक खेत मे इंजन चल रहा था तभी उस महिला ने पानी पीने के लिये इंजन के पास गई । महिला के पानी पीते समय ही उसके कपडे इंजन मे फस गये । जिससे महिला को बहुत गन्भीर चोटे आयी । गम्भीर चोटे आने से महिला की मौके पर मौत हो गई ।
रिपोर्ट:मो. हाशिम अंसारी
Tags Gram Panchayat Pantha Rampur Mathura sitapur Thana area
Check Also
लखनऊ नगर निगम ने लगभग 5 करोड़ रुपये मूल्य की जमीन मुक्त
लखनऊ। मण्डलायुक्त लखनऊ मण्डल एवं नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह (Municipal Commissioner Indrajit Singh) के निर्देश ...