देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना से बचाव के मद्देनजर 17 मई लॉकडाऊन बढ़ाया जा सकता है। आज शाम तक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ऐलान कर सकते हैं। दरअसल दिल्ली में कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 19 अप्रैल को छह दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी और अब तक वह तीन बार इसे बढ़ा चुके हैं। तीसरा लॉकडाउन सोमवार सुबह पांच बजे समाप्त हो रहा है।
दिल्ली सरकार अब चौथी बार लॉकडाउन बढ़ाने की तैयारी कर रही है. वहीं, ऑनलाइन मंच लोकलसर्कल के सर्वेक्षण में 85 प्रतिशत दिल्लीवाले चाहते हैं कि लॉकडाउन की अवधि कम से कम एक हफ्ते और बढ़ाई जाए, जबकि 47 प्रतिशत ने तीन हफ्ते लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में राय दी। भारत में कोरोना महामारी का कहर जारी है।
देश में लगातार चौथे दिन कोरोना के 4 लाख से अधिक नए केस सामने आए हैं, जबकि लगातार दूसरे दिन 4100 से ज्यादा कोरोनो संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली के कई अस्पताल ऑक्सीजन की कमी को लेकर ऑक्सीजन वॉर रूम में लगातार फोन कर मदद मांग रहे हैं। ऐसी स्थिति में दिल्ली के अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने में दिक्कत हो रही है।