Breaking News

17 मई तक लॉकडाऊन बढ़ाने की तैयारी, आज ऐलान कर सकते हैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना से बचाव के मद्देनजर 17 मई लॉकडाऊन बढ़ाया जा सकता है। आज शाम तक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ऐलान कर सकते हैं। दरअसल दिल्ली में कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 19 अप्रैल को छह दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी और अब तक वह तीन बार इसे बढ़ा चुके हैं। तीसरा लॉकडाउन सोमवार सुबह पांच बजे समाप्त हो रहा है।

Delhi Lockdown: Don't Leave In Fear, Arvind Kejriwal Urges Migrant Workers

दिल्ली सरकार अब चौथी बार लॉकडाउन बढ़ाने की तैयारी कर रही है. वहीं, ऑनलाइन मंच लोकलसर्कल के सर्वेक्षण में 85 प्रतिशत दिल्लीवाले चाहते हैं कि लॉकडाउन की अवधि कम से कम एक हफ्ते और बढ़ाई जाए, जबकि 47 प्रतिशत ने तीन हफ्ते लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में राय दी। भारत में कोरोना महामारी का कहर जारी है।

देश में लगातार चौथे दिन कोरोना के 4 लाख से अधिक नए केस सामने आए हैं, जबकि लगातार दूसरे दिन 4100 से ज्यादा कोरोनो संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली के कई अस्पताल ऑक्सीजन की कमी को लेकर ऑक्सीजन वॉर रूम में लगातार फोन कर मदद मांग रहे हैं। ऐसी स्थिति में दिल्ली के अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने में दिक्कत हो रही है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

बाबरी और दिल्ली से भी पहले की है संभल की जामा मस्जिद, 1526 में किया गया था निर्माण

संभल जामा मस्जिद की प्राचीनता इससे ही स्पष्ट हो रही कि वह दिल्ली की जामा मस्जिद ...