Breaking News

महिलाओं ने खेला दे दनादन क्रिकेट

लखनऊ। सरल केयर फाउंडेशन (ट्रस्ट) द्वारा पुराने साल की विदाई और नये साल के स्वागत में ड्रीम वैली पार्क में महिलाओं के लिए ‘वीमेन फ्रेंडली क्रिकेट मैच’ का आयोजन किया.

सरल केयर फ़ाउंडेशन की अध्यक्ष रीता सिंह ने बताया की हर साल इस मैच का आयोजन किया जाता है. कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं में हेल्थ अवेयरनेस करना रहता है.

महापौर ने चौक स्थित राधा ग्राम मोहल्ले का किया निरीक्षण

सीमित ओवर वाले इस क्रिकेट मैच में रूपा भारती को मैन ऑफ़ द मैच और स्नेहिल पांडेय को बेस्ट बैट्समैन का ख़िताब दिया गया. कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि महिला नेता अनीता मिश्रा और आर्किटेक्स्ट स्वाति भाटिया थी. सभी महिला खिलाड़ियों को मुख्य आयोजक राजेश राय और रीता सिंह द्वारा मेडल दें कर सम्मानित किया गया.

इंटर नेशनल पर्सनाल्टी कोच निधि शर्मा द्वारा महिलाओं को पर्सनालिटी निखारने के टिप्स और डाइटीशियन रानू सिंह द्वारा हेल्दी डाइट टिप्स भी दिये गये.

हीराबा के निधन पर CM योगी ने जताया दुख कहा- मां का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति

जिन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया उनमें अनीता मिश्रा, स्वाति भाटिया, दीप्ति अग्रवाल, माया यादव, शालिनी श्रीवास्तव, मीनू कृपलानी, पूनम देवन्याशी, बीना वर्मा, रुचि रस्तोगी, आकांक्षा, रानू सिंह, गरिमा रस्तोगी, प्रीति पांडेय, स्नेहिल, निधि शर्मा, रीता सिंह, रूपा भारती, ममता शुक्ला, कल्पना सिंह और रेहना परवीन प्रमुख थी.

फुटबॉल और पेले हमेशा एक दूसरे के पूरक रहेंगे…

कार्यक्रम के आयोजन में ड्रीम वैली पार्क, राजेश राय, संजोगिता महाजन मेमोरियल ट्रस्ट से अनुराग महाजन, विजयश्री प्रसादम् सेवा, सेवा पथ ट्रस्ट से विशाल सिंह, मनोज सिंह चौहान, इंद्रेश रस्तोगी, राजेश तिवारी और अजय शुक्ला की अहम भूमिका रही.

About Samar Saleel

Check Also

26 नवम्बर को रवाना होगी श्रीराम बारात, जनकपुर जायेंगे 500 बाराती

अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार श्रीराम बारात में देश भर ...