औरैया/बिधूना। क्षेत्राधिकारी बिधूना मुकेश प्रताप सिंह ने सख्त चेतावनी जारी करते हुए लोगों से अपील करते हुए कहा कि 22 मई को होने वाली वट वृक्ष की पूजा घर पर ही करें। वट बृक्ष के आसपास भीड़ न लगायें। उन्होंने कहा कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
क्षेत्राधिकारी ने कहा है कि कोरोना महामारी को देखते हुए किसी भी सूरत में भीड़ इकट्ठी नही होंने दी जाएगी। उन्होंने कहा है कि यदि महिलाओं को वट वृक्ष की पूजा करनी ही है तो वट बृक्ष की फ़ोटो लेकर सांकेतिक पूजा अपने-अपने घरों में रहकर कर सकतीं हैं।
उन्होंने कहा कि वट बृक्षों के आसपास महिला सिपाही मौजूद रहेंगी और किसी को भी सूरत में भीड़ इकट्ठा नहीं होने दी जाएगी। अगर लोग समझाने के बावजूद भी नहीं माने तो जरूरी पड़ने पर वैधानिक कर्यवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर