कासगंज। जिले में दबंगों ने एक ईंट-भट्ठा मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने बदायूं-मैनपुरी हाइवे जाम कर दिया। सूचना पर भारी संख्या में पुलिस और पीएसी बल पहुंच गया।
वहीं घटनास्थल पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी ने परिजनों को समझा-बुझाकर किसी तरह जाम खुलवाया। मामला कासगंज जनपद की पटियाली कोतवाली क्षेत्र के नगला अमीर का है, जहां विगत 26 जून को ईंट-भट्ठे पर काम करने वाला मजदूर पिंटू अपना हिसाब करने के बाद घर वापस आ रहा था तभी रास्ते में ही दबंगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की।
परिजनों का कहना है कि युवक का गमछे से मुंह बंद कर उसे पीटा गया, जिसके बाद परिजन कोतवाली पटियाली शिकायत करने पहुंचे। मृतक के भाई रिंकू ने बताया कि आरोपियों से पहले भी लड़ाई हो चुकी थी। उस समय भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी और न ही इस बार पुलिस ने कोई कार्रवाई की। रिंकू का कहना है कि उसके भाई के शरीर पर घाव के काफी निशान हैं। वहीं इस मामले में क्षेत्राधिकारी गवेन्द्र पाल गौतम ने बताया कि मामले में नामजद लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
रिपोर्ट-अनंत मिश्र