लखनऊ। प्रायोगिक फार्माकोलॉजी में पशु प्रयोग के बारे में बुनियादी बातों पर आज लखनऊ विश्वविद्यालय में एक कार्यशाला का आयोजन इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज द्वारा कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर एके सिंह (डीन,एफओईटी) भी कार्यशाला के दौरान उपस्थित रहे।
कार्यशाला में बतौर एमिनेंट स्पीकर डॉ धनंजय हांसदा, सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट, प्रयोगशाला पशु विभाग, सीएसआईआर-केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान, लखनऊ रहे।
उन्होंने अपने व्याख्यान में प्रायोगिक औषध विज्ञान और जैव चिकित्सा अनुसंधान में प्रयोगशाला पशुओं के उपयोग के बारे में बहुत विस्तृत और महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
इंस्टिट्यूट के निर्देशक प्रोफेसर पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी ने एमिनेंट लेक्चर सीरीज की छात्र हित में उपयोगिता पर प्रकाश डाला एवं उपस्थित अतिथि का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत के साथ संपन्न हुआ।