Breaking News

भारत में चलेगी वर्ल्‍ड की पहली 1100-1200 km/hr. वाली Hyperloop ट्रेन

भारत में बहुत जल्द वर्ल्‍ड की पहली 1100-1200 km/hr. वाली Hyperloop ट्रेन चलेगी। अभी त‍क आपने सबसे तेज चलने वाली ट्रेनों में बुलेट ट्रेन का नाम सुना था, लेक‍िन अब इससे तेज चलने वाली हाइपरलूप ट्रेन आने वाली है। जिसकी खास बात यह है क‍ि दुनि‍या की यह पहली ट्रेन भारत में चलेगी। इसकी रफ्तार 1100-1200 किलोमीटर प्रति घंटे होगी।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी आधारश‍िला भी रख दी है।
  • यह हाइपरलूप मुंबई और पुणे के बीच में दौड़ेगी।
  • इसके चलने से इन दोनों शहरों के बीच की 150 किलोमीटर की दूरी महज 20 मिनट में पूरी हो जाएगी।

Hyperloop में लंबी सिंगल बोगी हवा में तैरते हुए चलेगी

Hyperloop चुंबकीय शक्ति पर आधारित तकनीक है। जिसके तहत खंभों के ऊपर (एलीवेटेड) पारदर्शी ट्यूब बिछाई जाती है। इसके भीतर बुलेट जैसी शक्ल की लंबी सिंगल बोगी हवा में तैरते हुए चलती है।

  • हाइपरलूप ट्रेन में घर्षण बिल्कुल नहीं होता।
  • लिहाजा, इसकी रफ्तार 1100-1200 किलोमीटर प्रति घंटे या फ‍िर इससे ज्‍यादा हो सकती है।
  • इसमें बिजली का खर्च बहुत कम है। इसमें प्रदूषण बिल्कुल नहीं है।

हवाई सफर के बराबर होगा क‍िराया

हाइपरलूप ट्रेन से हर साल 15 करोड़ यात्री सफर कर पाएंगे। हालांक‍ि हाइपरलूप ट्रेन में सफर का क‍िराया साधारण ट्रेनों की तुलना ज्‍यादा होगा।

  • इसका क‍िराया हवाई सफर के क‍िराए के बराबर होने की संभावना है।

महाराष्ट्र सरकार के साथ वर्जिन समूह संग रणनीत‍ि

महाराष्ट्र सरकार के साथ वर्जिन समूह ने इसके ल‍िए पूरी रणनीत‍ि तैयार कर ली है।

  • शुरू में परीक्षण के तौर पर ट्रैक बनेंगे।
  • इसके चलने से हाइपरलूप परिवहन प्रणाली से पूरी परिवहन प्रणाली में बदलाव किया जायेगा।
अमेरिका और दुबई में भी चलाने की तैयारी

महाराष्‍ट्र में इस प्रोजेक्‍ट से वहां रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। हालांकि अभी तक इस परियोजना का कोई ब्योरा सामने नहीं आया है।

  • भारत के अलावा अमेरिका और दुबई में भी हाइपरलूप ट्रेन को चलाने की तैयारी है।

About Samar Saleel

Check Also

जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो

बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...