इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच सॉउथैंप्टन में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पांचवें दिन दोनों टीमों में कांटे की टक्कर देखने को मिली.
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों की ज़बरदस्त बॉलिंग के ख़िलाफ़ न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलिमनसन जमकर खेले और 177 गेंदों पर 49 रन बनाए. बाद में काइली जेमीसन और टिम साउदी ने भी 21 और 30 रन बनाकर टीम के स्कोर को भारत से आगे बढ़ाने में मदद की.
इसके बाद दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल केवल 8 रन बनाकर, टिम साउदी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू का शिकार हो गए.ठीक इसी तरह साउदी ने बाद में रोहित शर्मा को भी चलता किया. रोहित ने 30 रन बनाए.
मैच में पीछे चल रही इंडिया ने हालांकि मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी के चलते न्यूजीलैंड को बड़ी बढ़त लेने से रोक दिया. शमी ने वैसे तो न्यूजीलैंड के चार विकेट हासिल किए, लेकिन उनमें सबसे ज्यादा खास अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे बीजे वाटलिंग को बोल्ड करना रहा.
बुधवार को मैच का नतीजा तय करने के लिए रिजर्व डे का इस्तेमाल होना है. अगर आज मैच ड्रॉ होता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा.