स्मार्टफोन की दुनिया में तहलका मचाने के बाद चीन की Xiaomi अब टीवी के मार्केट में भी अपनी जगह बना रही। आज शाओमी के टीवी का नया मॉडल आ रहा।
जानते हैं Xiaomi के इस नई टीवी के बारे में
बता दें अभी कुछ दिनों पहले ही गलती से कंपनी की ऑफिशियल साइट पर टीवी की कीमत आ गयी थी। इस लिस्ट को अगर सही माना जाए तो मी टीवी 4 सी (Mi TV 4C) की कीमत 27,999 रुपए है , जो कि Mi TV4 से 12,000 रुपए सस्ती है।
सॉफ्टवेयर:
- Mi tv 4 Patchwall पर आधारित है और एंड्रॉयड पर काम करता है।
- Patchwall आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित है।
डिजाइन:
- पेपर थीन प्रोफाइल के साथ आने वाला मी टीवी 4 4.99 mm पतला है।
- टीवी का भर लगभग 20kg है।
क्या है खासियत –
- Mi TV 4 सैमसंग 4k SVA डिस्प्ले पैनल के साथ आता है।
- शाओमी Mi TV 4 1.8Ghz क्वाड कोर Amlogic T968 कोर्टेक्स A53 प्रोसेसर के साथ माली T830 MP2 GPU के साथ आता है।
- इसमें डॉल्बी विजन की सुविधा नहीं है।
- ड्यूल बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 4.0 के साथ इसमें दो 8W स्पीकर्स मौजूद हैं जो डॉल्बी ऑडियो को सपोर्ट करते हैं।
- इसकी दूसरी मुख्य खासियत बॉर्डर-लेस डिस्प्ले है। यह एचडीआर को भी सपोर्ट करता है। इसमें DDR4 2GB रैम और 8GB फ्लैश स्टोरेज दी गई है।
जाने इसके फीचर्सः
- खबरों की माने तो शाओमी Mi TV 4C का डिस्प्ले फुल एचडी होगा।
- टीवी में नीला प्रकाश कम करने वाले फीचर को भी शामिल किया गया है।
- इसमें वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2, डॉल्बी, और डीटीएस ऑडियो जैसे फीचर्स शामिल हैं।
- इसमें 3 एचडीएमआई 2.0 पोर्ट्स, 1 यूएसबी 2.0 पोर्ट, 1 यूएसबी 3.0 पोर्ट, 1 इथरनेट पोर्ट, स्टैण्डर्ड AV एनालॉग और ऑडियो आउट पोर्ट्स मौजूद हैं।
- डिवाइस 64 बिट क्वाड कोर Amlogic T962 प्रोसेसर पर रन करेगा।
- डिवाइस में 1जीबी की रैम और 8जीबी की स्टोरेज दी गई है।
- टीवी की स्क्रीन को इस तरह डिजाइन किया गया है कि इस पर घंटों मूवी देखने के बाद भी आपके आंखों पर जोर नहीं पड़ेगा।
- Mi TV 4 एल्युमिनियम से बनाया गया है।
कंपनी अपने प्रोडक्ट को आज दोपहर 3 बजे लॉन्च करेगी जिसे आप फ्लिपकार्ट या कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
https://samarsaleel.com/business-news/royal-enfield-launches-his-new-series-x/