Breaking News

Xiaomi आज लॉन्च करेगी ‘Mi TV’

स्मार्टफोन की दुनिया में तहलका मचाने के बाद चीन की Xiaomi अब टीवी के मार्केट में भी अपनी जगह बना रही। आज शाओमी के टीवी का नया मॉडल आ रहा।

जानते हैं Xiaomi के इस नई टीवी के बारे में

बता दें अभी कुछ दिनों पहले ही गलती से कंपनी की ऑफिशियल साइट पर टीवी की कीमत आ गयी थी। इस लिस्ट को अगर सही माना जाए तो मी टीवी 4 सी (Mi TV 4C) की कीमत 27,999 रुपए है , जो कि Mi TV4 से 12,000 रुपए सस्ती है।

 

सॉफ्टवेयर:

  • Mi tv 4 Patchwall पर आधारित है और एंड्रॉयड पर काम करता है।
  • Patchwall आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित है।

डिजाइन:

  • पेपर थीन प्रोफाइल के साथ आने वाला मी टीवी 4 4.99 mm पतला है।
  • टीवी का भर लगभग 20kg है।

क्या है खासियत –

  • Mi TV 4 सैमसंग 4k SVA डिस्प्ले पैनल के साथ आता है।
  • शाओमी Mi TV 4 1.8Ghz क्वाड कोर Amlogic T968 कोर्टेक्स A53 प्रोसेसर के साथ माली T830 MP2 GPU के साथ आता है।
  • इसमें डॉल्बी विजन की सुविधा नहीं है।
  • ड्यूल बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 4.0 के साथ इसमें दो 8W स्पीकर्स मौजूद हैं जो डॉल्बी ऑडियो को सपोर्ट करते हैं।
  • इसकी दूसरी मुख्य खासियत बॉर्डर-लेस डिस्प्ले है। यह एचडीआर को भी सपोर्ट करता है। इसमें DDR4 2GB रैम और 8GB फ्लैश स्टोरेज दी गई है।

जाने इसके फीचर्सः

  • खबरों की माने तो शाओमी Mi TV 4C का डिस्प्ले फुल एचडी होगा।
  • टीवी में नीला प्रकाश कम करने वाले फीचर को भी शामिल किया गया है।
  • इसमें वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2, डॉल्बी, और डीटीएस ऑडियो जैसे फीचर्स शामिल हैं।
  • इसमें 3 एचडीएमआई 2.0 पोर्ट्स, 1 यूएसबी 2.0 पोर्ट, 1 यूएसबी 3.0 पोर्ट, 1 इथरनेट पोर्ट, स्टैण्डर्ड AV एनालॉग और ऑडियो आउट पोर्ट्स मौजूद हैं।
  • डिवाइस 64 बिट क्वाड कोर Amlogic T962 प्रोसेसर पर रन करेगा।
  • डिवाइस में 1जीबी की रैम और 8जीबी की स्टोरेज दी गई है।
  • टीवी की स्क्रीन को इस तरह डिजाइन किया गया है कि इस पर घंटों मूवी देखने के बाद भी आपके आंखों पर जोर नहीं पड़ेगा।
  • Mi TV 4 एल्युमिनियम से बनाया गया है।

कंपनी अपने प्रोडक्ट को आज दोपहर 3 बजे लॉन्च करेगी जिसे आप फ्लिपकार्ट या कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
 

ये भी पढ़ें-

https://samarsaleel.com/business-news/royal-enfield-launches-his-new-series-x/

About Samar Saleel

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...