Breaking News

Self Defense के हैरत अंगेज करतब देख दर्शक हुये मन्त्र मुग्ध

रायबरेली। मोती लाल नेहरू स्टेडियम में Self Defense आत्मरक्षा के लिए दो दिवसीय जिला स्तरीय जूडो कराटे प्रतियोगिता का शुभांरभ सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार एवं सीओ सीटी गोपी नाथ सोनी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया गया। सर्वार्थ फाउण्डेशन द्वारा आयोजित छात्र-छात्राओ द्वारा जूडो कराटे का आकर्षक प्रदर्शन किया गया।

प्रशिक्षार्थी बालिकाओं द्वारा Self Defense के

प्रशिक्षार्थी बालिकाओं द्वारा Self Defense आत्मरक्षा के नए-नए हैरत अंगेज करतब देख दर्शक मन्त्र मुग्ध हो गए एवं उत्साहवर्धन हेतु मुख्य अतिथि सहायक निदेशक सूचना ने जूडो कराटे का प्रदर्शन करने वाली छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। जूडो कराटे का प्रदर्शन करनी वाली छात्राओं के भविष्य की उज्जवल कामना करते हुए कहा कि वे पढ़ाई के साथ साथ जूडो कराटे आदि विधा में पारंगत होकर अपना, समाज व देश का नाम रोशन करेगे। सर्वार्थ फाउण्डेशन संस्था की अध्यक्ष प्रिया शुक्ला, सचिव सारिका शुक्ला समाजसेवी वन्दना कश्यप ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य है कि आत्मरक्षा को बढ़ावा एवं खेल और कराटे को बढावा देना।

दर्जनों बच्चो ने अच्छा प्रर्दशन किया है। पूर्व में भी फाउण्डेश द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की गयी। जिसमें अमेठी, कुण्डा, ऊँचाहार आदि विभिन्न प्राइमरी जूनियर हाईस्कूल के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।इस मौके व्यापार मण्डल के पंकज मुरारका, जय नारायण मिश्रा, प्रतीक्षा श्रीवास्तव, नेहा रहमानी, अनूप भारती, इमरान खन्ना, राकेश कुमार गुप्ता आदि ने भी जूडो कराटे के सम्बन्ध में अपने विचार व्यक्त किये।

आमीर खान, अली, मोहम्मद परवेज खान, एमएल साहू, विजय रस्तोगी, वरूण शुक्ला, छितेन्द्र शास्त्री, अखण्डडीप सोनकर, गायत्री, सौरभ आदि लोग मौजूद थे। सर्वार्थ फाउण्डेशन संस्था की अध्यक्ष प्रिया शुक्ला, सचिव सारिका शुक्ला समाजसेवी वन्दना कश्यप ने बताया कि जो छात्र/छात्राए अच्छा प्रर्दशन करेंगे ऐसी प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र, प्रतीकचिन्ह आदि देकर रविवार को आयोजित प्रतियोगिता के अन्तिम दिन सम्मानित भी किया जायेगा।

 

About Samar Saleel

Check Also

प्रधानाचार्य के पदों पर होने वाली विभागीय सीधी भर्ती परीक्षा स्थगित, 29 सितंबर को थी प्रस्तावित

देहरादून:  उत्तराखंड में प्रधानाचार्य के 692 पदों पर इसी महीने 29 सितंबर को प्रस्तावित विभागीय ...