Breaking News

अफगानिस्तान में बर्फीली तबाही: भारी बर्फबारी से कांपा देश, 36 लोगों की मौत

इस्लामाबाद: अफगानिस्तान के विभिन्न हिस्सों में हुई भीषण बर्फबारी ने हाहाकार मचा दिया है। आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। इस भारी बर्फबारी और बारिश के कारण 36 लोगों की मौत हो गई है और 40 अन्य घायल हो गए। घायलों का इलाज कराया जा रहा है। तालिबान सरकार के एक प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी। भयानक बर्फबारी और बारिश के चलते अन्य जिंदगियां भी दहशत में हैं।

 

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता अब्दुल्ला जान साइक ने कहा कि देश के अधिकतर प्रांतों में कई दिनों तक हुई बारिश से सूखे का प्रभाव कम हुआ है, लेकिन इससे जानमाल की क्षति हुई है। प्रांतीय अधिकारियों के प्रारंभिक आंकड़ों से पता चला है कि बर्फबारी और बारिश के कारण देश भर में दर्जनों लोग मारे गए और घायल हुए हैं, जिनमें से अधिकतर दक्षिण-पश्चिमी फराह प्रांत में हैं।

सैकड़ों घर और प्रतिष्ठान नष्ट

साइक ने कहा कि खराब मौसम के कारण 240 घर पूरी तरह नष्ट हो गए तथा 61 अन्य क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने कहा, ‘‘सर्वेक्षण दल प्रभावित क्षेत्रों में भेजे गए हैं और गैर-सरकारी संगठनों के सहयोग से सर्वेक्षण जारी है।’’ प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बर्फबारी के कारण कुछ प्रांतों में सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं और लोक निर्माण मंत्रालय के सहयोग से उन्हें फिर से खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।

About reporter

Check Also

अमेरिकी राष्ट्रपति ने शेयर किया AI जनरेटेड ‘ट्रंप गाजा’ वीडियो, बढ़ा विवाद

न्यूयॉर्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक एआई जनित वीडियो साझा किया, ...