Breaking News

Big Billion Days सेल में खरीदे एक से बढ़के एक इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, जानिये बढ़िया ऑफर

ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आयोजित Big Billion Days सेल में स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, फैशन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, होम अप्लायंसेज आदि पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. यह सेल 29 सितंबर से लेकर 4 अक्टूबर के बीच आयोजित किया जा रहा है. इस सेल में आप Thomson के LED TV को Rs 5,999 की शुरुआती मूल्य में खरीद सकते हैं. इसमें आप एंड्रॉइड LED TV भी कम मूल्य में खरीद सकते हैं. Thomson LED Smart TV को आप Rs 9,499 की शुरुआती मूल्य में खरीद सकते हैं जबकि Thomson Android LED TV को आप Rs 15,499 की शुरुआती मूल्य में खरीद सकते हैं. कंपनी ने हाल ही में भारतीय मार्केट में एंड्रॉइड सीरीज को इंट्रोड्यूस किया है. भारतीय यूजर्स को देखते हुए कंपनी ने इन टीवी में 4K कंटेंट एक्सप्लोर करने का सपोर्ट दिया है. इन स्मार्ट टीवी में आप हाई क्वालिटी की वीडियो को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

Thomson R9

इस टीवी को आप Rs 5,999 की शुरुआती मूल्य में खरीद सकते हैं. इसके विशेषता की बात करें तो इसमें 24 इंच का HD रेडी LED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें HDMI पोर्ट  USB पोर्ट भी दिए गए हैं जिसकी मदद से आप इसमें अन्य डिवाइस को भी कनेक्ट कर सकेंगे. इस टीवी के 32 इंच वेरिएंट को आप Rs 6,999 की मूल्य में खरीद सकते हैं.

Thomson B9 Pro

ये टीवी दो साइज 32 इंच  40 इंच साइज में उपलब्ध है. इसे 32 इंच साइज वाले वेरिएंट को आप Rs 9,499 की मूल्य में खरीद सकते हैं जबकि इसके 40 इंच वाले वेरिएंट को आप Rs 15,499 की मूल्य में खरीद सकते हैं. ये टीवी भी HD रेडी LED डिस्प्ले के साथ आता है  इनमें भी HDMI पोर्ट  USB पोर्ट भी दिए गए हैं जिसकी मदद से आप इसमें अन्य डिवाइस को भी कनेक्ट कर सकेंगे.

Thomson UD9

ये टीवी तीन साइज 40 इंच, 50 इंच  55 इंच साइज में उपलब्ध है. इसे 40 इंच साइज वाले वेरिएंट को आप Rs 18,499 की मूल्य में खरीद सकते हैं जबकि इसके 50 इंच वाले वेरिएंट को आप Rs 25,999 की मूल्य में खरीद सकते हैं. वहीं, इसके 55 इंच वाले वेरिएंट को आप Rs 29,999 की मूल्य में खरीद सकते हैं. ये टीवी अल्ट्रा HD रेडी डिस्प्ले के साथ आता है  इनमें भी HDMI पोर्ट  USB पोर्ट भी दिए गए हैं जिसकी मदद से आप इसमें अन्य डिवाइस को भी कनेक्ट कर सकेंगे.

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...