Breaking News

मुंह की दुर्गंध से पाना है छुटकारा तो सोने से पहले करे ये उपाय

मुंह की दुर्गंध Halitosis या सांसों की बदबू गंभीर समस्या है इसके लिए कुछ घरेलू नुस्खे home made remedies अपनाने  खानपान में परिवर्तन करने से लाभ होता है.


कारगर तरीका :
सोने से पहले कुल्ला: आधा चम्मच नमक आधे गिलास पानी में मिलाकर कुल्ला करें. पानी में नींबू का रस मिलाकर भी कुल्ला कर सकते हैं.
पर्याप्त पानी पीएं: पानी ज्यादा पीएं. हमारे मुंह में पानी या लार की कमी से बैक्टीरिया मुंह में पनपते हैं. पानी पीने से मुंह में लार बढ़ती है, जिससे ऑक्सीजन का स्तर भी बढ़ता है  मुंह में बैक्टीरिया bacteria in the mouth नहीं पनपते.
इन्हें चबाने पर होगा फायदा
रात में भोजन के बाद सूरजमुखी के बीज या पुदीने की पत्तियां चबाएं. अमरूद की पत्तियां भी चबा सकते हैं.
विटामिन-सी डाइट लें: सिट्रस एसिड युक्त फल मुंह में बैक्टीरिया पनपने से रोकते हैं. चेरी, स्ट्रॉबेरी, नींबू, संतरा आदि खा सकते हैं.
दही लाभकारी : दही खाने से सल्फाइट पदार्थ कम बनता है जिससे सांस की बदबू दूर होती है. बिना चीनी वाला दही फायदेमंद है. चीनी से बैक्टीरिया बढ़ते हैं.
हेलिटोसिस रोग
हेलिटोसिस यानी सांस की बदबू, बैक्टीरिया  भोजन से मिलकर प्रारम्भ होती है. दांत, जीभ  मसूढ़ों की सफाई नियमित करें. क्योंकि मुंह से दुर्गंध आने की एक वजह यह भी है.

About News Room lko

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...