Breaking News

रूस दौरे पर जाएंगे शी जिनपिंग, वजह जानकर चौक जाएँगे आप

यूक्रेन से चल रही रूस की जंग का एक साल पूरा होने वाला है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कीव का दौरा करके इस बीच तापमान बढ़ा दिया है। व्लादिमीर पुतिन ने भी संसद को संबोधित करते हुए अमेरिका और पश्चिमी देशों को चेतावनी दे दी है।

योगी सरकार ने विधानसभा में पेश किया बजट, अयोध्या-काशी, प्रयागराज जैसे धार्मिक जिलों में होगा…

रूस दौरे पर जाएंगे शी जिनपिंग

साफ है कि यूक्रेन युद्ध की बरसी पर माहौल फिर जंग तेज होने का बन रहा है। इस बीच रूस को चीन से बड़ा साथ मिलता दिख रहा है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अगले कुछ महीनों में रूस का दौरा कर सकते हैं। इस दौरान वे व्लादिमीर पुतिन के साथ समिट में हिस्सा लेंगे। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में यह बात कही गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक शी जिनपिंग के रूस दौरे की तैयारियां शुरुआती दौर में हैं और फिलहाल टाइमिंग तय नहीं की गई है। इसी साल अप्रैल या फिर मई में वह रूस जा सकते हैं। इस दौरान रूस की ओर से दूसरे विश्व युद्ध में जर्मनी के ऊपर जीत का जश्न मनाया जाएगा। माना जा रहा है कि इस जश्न के जरिए रूस की ओर से पश्चिमी देशों को संदेश दिया जाएगा। ऐसे में इस अवसर पर शी जिनपिंग की मौजूदगी के भी अपने मायने होंगे।

स्वयं अपनी पीठ थपथपाकर वाहवाही लूटना चाहती है सरकार, लेकिन उच्च न्यायालय ने उजागर की नाकामी- सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी

शी जिनपिंग और व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात से दो संदेश देने की कोशिश होगी। पहला यह कि यूक्रेन से जंग में रूस अकेला नहीं है और चीन जैसा बड़ा देश उसके साथ है। इसके अलावा चीन की ओर से यह भी अपील की जा सकती है कि जंग में परमाणु हथियारों का इस्तेमाल न किया जाए।

साफ है कि यह शी जिनपिंग और व्लादिमीर पुतिन जंग के बीच एक मंच पर आकर अमेरिका को चैलेंज देते नजर आएंगे। बता दें कि चीन ने खुलकर जंग में रूस का समर्थन भले ही नहीं किया है, लेकिन इसके लिए पश्चिमी देशों को ही जिम्मेदार ठहराया है।

About News Room lko

Check Also

सर्वधर्म प्रार्थना सभा: पहलगाम आतंकी हमले से आहत धर्मगुरूओं ने की आतंकवाद की सख्त निन्दा

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। आतंकवादियों द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में 28 लोगों के ...