Breaking News

युवराज ‌सिंह को लगा बड़ा झटका, मुंबई ने निकाला

 इंटरनेशनल क्रिकेट से इसी वर्ष संन्यास लेने वाले युवराज ‌सिंह (Yuvraj Singh) के लिए बुरी समाचार का दौर समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा
 पहले आईपीएल 2020 (IPL) की नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया है, तो अब उनका बल्ला भी नहीं चल रहा है
अबु धाबी में शुक्रवार से प्रारम्भ हुए टी10 लीग में मराठा अरेबियन्स की ओर से युवराज सिंह ने डेब्यू किया, लेकिन अपने पहले ही मैच में वह फ्लॉप रहे
जबकि दूसरी ओर कैरेबियाई ‌खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell)  इंग्लैंड के ऑएन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने मैदान पर कोहराम मचा दिया मराठा और नॉर्दर्न वॉरियर्स के बीच खेले गए लीग के पहले मुकाबले में वॉरियर्स ने नौ विकेट से जीत दर्ज की, जिसमें रसेल का बहुत ज्यादा अहम भूमिका रहा वहीं अपने पहले ही लीग के पहले मुकाबले में युवराज छह गेंदों पर सिर्फ छह रन ही बना सके

पहले बल्लेबाजी करने उतरी मराठा का दूसरा विकेट गिरने पर युवी क्रीज पर आए  उन्होंने आते ही रसेल (Andre Russell) की गेंद पर चौका जड़ दिया इसके बाद नुवान प्रदीप की चार गेंदों पर दो रन जोड़े  ओवर की आखिरी गेंद पर क्रिस ग्रीन को कैच थमा दिया मराठा ने निर्धारित ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाए

जवाब में उतरी नॉर्दर्न को भी पहला झटका 12 रन पर ही लग गया था, लेकिन इसके बाद रसेल  जॉर्ज मुन्से ने अटूट साझेदारी करके टीम को जीत दिला दी जहां मुन्से ने 16 गेंद पर 24 रन  बनाए, वहीं रसेल ने 24 गेंदों पर पांच चौके  छह छक्‍को के दम पर नाबाद 58 रन बनाए इसके अतिरिक्त रसेल ने 12 रन देकर दो विकेट भी लिए ‌थे

About News Room lko

Check Also

RCB के कप्तान ने हार के लिए सिराज एंड कंपनी को ठहराया कसूरवार, हार्दिक ने बुमराह-सूर्या की तारीफ की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को लगता है कि उनकी टीम के गेंदबाजी ...