Breaking News

फिनाले से पहले ही Rakhi Sawant ने कर दिया खुलासा, तो ये कंटेस्टेंट ही जीतेगा ‘खतरों के खिलाड़ी 11’

एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) हमेशा ही अपने चुलबुले अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लेती हैं. ऐसे में राखी पैपराजी भी फेवरेट बन चुकी हैं. उन्हें अक्सर मुंबई की सड़कों पर शॉपिंग करते हुए पैपराजी से खुलकर बात करते हुए देखा जाता है.

इस दौरान वह कई ऐसी बातें भी बताती हैं जिससे सभी चौंक जाते हैं. पिछले दिनों राखी ने ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी. उनके आने के बाद से ही शो की TRP बढ़ गई थी.

दरअसल हाल ही में मुंबई में राखी सावंत को पैपराजी ने घेर लिया. इसी दौरान राखी सावंत ने बातों-बातों में शो के विनर का नाम ले लिया. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में राखी खतरों के खिलाड़ी के बारे में बात करते हुए पैपराजी से कहती है “सब लोग आ गए वापस, वाह वेलकम, वेलकम. राहुल वैद्य वेलकम, श्वेता तिवारी वेलकम, और कौन था?” इस पर पैपराजी ने अर्जुन बिजलानी की नाम लिया. ये सुनते ही राखी ने कहा कि “अर्जुन बिजलानी जीत गया ना, हां वो जीत गया है.”

About News Room lko

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...