भारतीय स्टेट बैंक देश का सबसे बड़ा बैंक हैं, जिसके देश में सबसे अधिक सेविंग अकाउंट हैं. एसबीआई हमेशा फ्रॉड लोगों के निशाने पर रहता है, क्योंकि उनका मानना है कि अधिकांश लोगों पर एक एसबीआई सेविंग अकाउंट या क्रेडिट कार्ड जरूर होगा. वर्तमान में फ्रॉड अधिकांश वरिष्ठ नागरिकों को टारगेट कर रहे हैं व एटीएम में उनके एटीएम कार्ड बदलने व मोबाइल सिम कार्ड स्वैप जैसे कई उदाहरण सामने आ रहे हैं.
फोन कॉल से फ्रॉड खुद को एसबीआई का कर्मचारी बता कर बात करते हैं व एटीएम पिन, ओटीपी व क्रेडिट कार्ड नंबर जैसी कई जानकारी मांगते हैं. जब तक आपको पता लगता है उससे पहले बैंक अकाउंट से पैसा निकाल लिया जाता है. इसलिए आपको ऐसे धोखेबाजों से निपटने के लिए तैयार रहने की जरूरतहै. यहां तक कि अन्य बैंक ग्राहक भी इस तरह की धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं.