Breaking News

अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, श्रद्धालुओं को वीजा नहीं देने पर भारत ने जताया विरोध

एक तरफ पाकिस्तान भारत से दोस्ती करने के लिए बेकरार है, वहीं पाकिस्तान की हरकतें जारी हैं। खुद पाकिस्तान सरकार ही भारत से दोस्ती में बाधा बन रही है। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के रवैये पर कड़ा विरोध जताया है, दरअसल, पाकिस्तान ने 87 श्रद्धालुओं को वीजा देने से इनकार कर दिया है।

7 जून को शहीदी जोर मेला के लिए 87 श्रद्धालुओं ने वीजा के लिए एप्लाई किया था। जिसे पाकिस्तान ने स्वीकार नहीं किया है। सूत्रों के मुताबिक 7 जून 2019 को शहीदी जोर मेला- श्री गुरु अर्जन देव जी के शहादत दिवस पर 87 तीर्थयात्रियों के जत्थे को शामिल करने के लिए पाकिस्तान सरकार ने वीजा देने से इनकार कर दिया। इस मुद्दे को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कड़ा विरोध जताया है।

सूत्रों का कहना है कि मंत्रालय ने पाक उच्चायोग के जरिए धार्मिक भावनाओं और विशेष रूप से भारतीय तीर्थयात्रियों के समूह को वीजा देने से इनकार करने पर चिंता व्यक्त की है। वहीं विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को बिना किसी रोक के तुरंत वीजा देने का आह्वान किया है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

रूस-यूक्रेन संघर्ष विराम: जेलेंस्की 30 दिन के युद्धविराम पर सहमत, सऊदी अरब में तैयार हुआ मसौदा

जेद्दाः रूस-यूक्रेन युद्ध मामले पर इस वक्त सऊदी अरब से बड़ी खबर सामने आ रही है। ...