महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कर्नाटक के किसान गणपति भट्ट के बाइक इनोवेशन की तारीफ की. इस बाइक की मदद से नारियल व सुपारी के पेड़ पर चंद सेकंड में चढ़ा जा सकता है. आनंद ने ट्वीट में कहा, “यह कितनी कूल है. यह डिवाइस न केवल प्रभावी है, बल्कि बेहतरीन ढंग से डिजाइन भी की गई है.” गणपति की इनोवेटिव बाइक का वजन महज 28 किलो है. दावा है कि बाइक 60 से 80 प्रति घंटा की गति से पेड़ों पर चढ़ सकती है. औसतन एक लीटर पेट्रोल में इस बाइक से 80 पेड़ पर चढ़ा जा सकता है.आनंद महिंद्रा ने अपनी कंपनी के एक अधिकारी को टैग कर बोला कि इस डिवाइस की पड़ताल करें व देखें कि क्या हम इसे अपने फार्म सॉल्यूशन पोर्टफोलियो के तहत बेच सकते हैं?
नारियल व सुपारी के पेड़ों पर चढ़ना होता है मुश्किल
यह मशीन 80 किलो वजन लेकर पेड़ परचढ़ सकती है. दरअसल, बरसात के दिनों में सुपारी व नारियल के पेड़ों में कीड़े लगने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में पेड़ों पर कीटनाशक का छिड़काव करना पड़ता है. कीटनाशक लेकर इन लंबे पेड़ों पर चढ़ना जटिल व बहुत मेहनत का कार्य होता है. इससे किसान सुपारी व नारियल की खेती करने सेबचते हैं.किसान गणपति ने इसे एक चुनौती के रूप में लिया व इसे बनाया. इस बाइक पर बैठकर महज 30 सेकंड में सीधे पेड़ पर पहुंचा जा सकता है. अभी तक किसानों को पेड़ पर चढ़ने में करीब 10 से 20मिनट लगते थे. गणपति बताते हैं कि जैसे-जैसे किसानों को जानकारी मिल रही है. वे मुझसे सम्पर्क कर इसे खरीदने की प्रयास कर रहे हैं.