Breaking News

इन बातो का करे अनुसरण नही होगी फ़ूड पॉयजनिंग की समस्या…

विषाक्त भोजन करने से पाचन-तंत्र बुरी तरह प्रभावित हो जाता है. अगर समय पर उपचार न किया जाए तो स्थिति  भी गंभीर हो सकती है. इसलिए पाचन-तंत्र को मजबूत बनाने वाली चीजों का सेवन महत्वपूर्ण है. इन बातों का रखें ध्यान 

  • खाना हमेशा साबुन से अच्छी तरह हाथ धोकर ही बनाएं.
  • हमेशा साफ-सुथरे  अच्छी तरह धुले बर्तनों का ही प्रयोग करें.
  • खाने की चीजें खरीदते समय कच्चे मांस, मछली या चिकन को फल  सब्जियों से अलग ही रखें, अन्यथा क्रॉस कन्टेमिनेशन का खतरा बढ़ सकता है.
  • खाना हमेशा अच्छी तरह पका कर खाएं, ताकि उच्च ताप से सभी हानिकारक जीव नष्ट हो जाएं
  • खाना पकाने के बाद उसे देर तक बाहर या खुला न छोड़ें. आमतौर पर पके भोजन में भी करीब दो घंटे बाद बैक्टीरिया पनपने लगते हैं.
  • यदि पके हुए भोजन का रंग या गंध बदली हुई लगे तो उसे बिल्कुल नहीं खाना चाहिए.
  • बारिश के मौसम में अपच की समस्या भी बढ़ जाती है, इसलिए ज्यादा चटपटा या तला-भुना भोजन करने से बचना चाहिए.
  • रसोई घर में प्रयोग होने वाले झाड़न को भी रोज गर्म पानी से धोना चाहिए. उनमें उपस्थित ई-कोलाई बैक्टीरिया पेट में कई तरह की गड़बड़ियां कर सकता है.
  • फल और सब्जियों को बहुत अच्छी तरह नल के बहते पानी में ही धोना चाहिए.

About News Room lko

Check Also

मक्के की रोटी और साग बनाने का सही तरीका, खाकर आ जाएगा मजा

सर्दियों का मौसम आते ही खाने-पीने में बदलाव हो जाता है। इस मौसम में बाजारों ...