दिल्ली बीजेपी (भाजपा) इकाई के अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी को जान से मारने की धमकी मिली है। मनोज तिवारी ने बोला है कि शुक्रवार को उन्हें एक अनजान आदमी की ओर से एक मैसेज प्राप्त हुआ, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस में इसकी शिकायत पंजीकृत कराई है।दिल्ली पुलिस मुद्दे की जाँच म लग गई है व धमकी देने वाले शख्स की तलाश जारी है। अभी दो दिन पहले इसी तरह पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा को भी जान से मारने की धमकी मिली थी। उन्होंने दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को इस मामले में लेटर लिख कर शिकायत पंजीकृत कराई थी। प्रवेश वर्मा ने बोला है कि वे दिल्ली में गैरकानूनी मस्जिदों का मसला उठा रहे हैं, इसलिए उन्हें धमकी दी जा रही है।
दिल्ली बीजेपी इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी उत्तरपूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद हैं। हालिया लोकसभा चुनाव में उन्होंने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री व दिल्ली कांग्रेस पार्टीअध्यक्ष शीला दीक्षित को 3,66,102 वोटों से हराया था। तिवारी को 7,87,799 (53.9 %) वोट, जबकि दीक्षित को 4,21,697 (28.85 %) प्राप्त हुए थे। आम आदमी पार्टी (आप) के दिलीप पांडेय 1,90,856 (13.06 %) वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे थे।