Breaking News

इस कारण रविंद्र जडेजा को आया गुस्सा और मांजरेकर को कह दी इतनी बड़ी बात…

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर  इंग्लैंड के पूर्व कैप्टन माइकल वॉन के बीच रविंद्र जडेजा को लेकर टकराव गहरा गया है. वॉन ने मंगलवार को जानकारी दी कि मांजरेकर ने उन्हें ट्विटर से ब्लॉक कर दिया है. वॉन ने ट्विटर पर लिखा, ‘ब्रेकिंग न्यूज, मुझे संजय मांजरेकर द्वारा ब्लॉक कर दिया गया है.’ मांजरेकर ने जडेजा को पूर्ण खिलाड़ी न मानते हुए बोला था कि वह उनके जगह पर टीम में एक पूर्ण गेंदबाज या पूर्ण बल्लेबाज शामिल करते. इस बात पर जडेजा ने ट्विट कर मांजरेकर से खिलाड़ियों का साम्मान करने की बात कही थी. 
भारत ने आईसीसी दुनिया कप-2019 के सेमीफाइनल में स्थान बनाई  तब मांजरेकर ने जडेजा को अपनी टीम में चुना. यह देखने के बाद वॉन ने मांजरेकर की टांग खिंचाई प्रारम्भकर दी जिसे मांजरेकर ने तुरंत समाप्त कर दिया. वॉन ने अपने ट्विट में लिखा, ‘मैंने देखा कि आपने एक ऐसे खिलाड़ी को चुना है जो पूर्ण नहीं है.

इसका जवाब देते हुए मांजरेकर ने लिखा, ‘मेरे दोस्ट वॉन, मैंने भविष्यवाणी की है न कि यह मेरी टीम है.’ बांग्लादेश के विरूद्ध खेले जाने वाले मैच से पहले मांजरेकर ने आईएएनएस से बोला था कि वह इंग्लैंड के विरूद्ध बेकार प्रदर्शन के बाद भी कुलदीप यादव  युजवेंद्र चहल को अगले मैच में स्थान देते. जडेजा ने इस पर मांजरेकर से खिलाड़ियों का सम्मान करने को कहा.

जडेजा ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैंने आपसे दोगुने मैच खेले हैं  मैं अभी भी खेल रहा हूं. जिन्होंने कुछ हासिल किया है उसका सम्मान करना सीखिए. मैंने आपके मुंह की बीमारी के बारे में बहुत ज्यादा कुछ सुना है.’ मांजरेकर से जब पूछा गया था कि क्या चहल  कुलदीप के बेकार प्रदर्शन के बाद टीम को रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल किया जाना चाहिए?

मांजरेकर ने इस पर बोला था, ‘मैं अनियमित खिलाड़ियों का बड़ा प्रशंसक नहीं हूं जो जडेजा अपने वनडे करियर में इस समय हैं. टेस्ट मैचों में वह विशुद्ध गेंदबाज हैं लेकिन वनडे में मैं उनके जगह पर बल्लेबाज या गेंदबाज चुनूंगा.’ जडेजा को हिंदुस्तान के लीग दौर के अंतिम मैच में श्रीलंका के विरूद्ध टीम में स्थान मिली थी  तब मांजरेकर ने अपने विचार बदलते हुए जडेजा को चतुर खिलाड़ी बताया था.

About News Room lko

Check Also

अंपायर से बहस करना विराट कोहली को पड़ा महंगा, लगा भारी जुर्माना

रॉयल चलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाज विराट कोहली को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ ...