आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि बैक्टीरिया व वायरस ही बीमारियों की जड़ होते हैं लेकिन अब एक नयी रिसर्च में यह बात सामने आयी है कि एक खास तरह के बैक्टीरिया के सेवन से हार्ट को हेल्दी रखा जा सकता है व दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम होता है. शोधकर्ताओं की मानें तो अक्करमेंसिया म्यूसिनीफिला नाम का बैक्टीरिया जो मानव आंत में मौजूद जीवाणु की एक प्रजाति है का अगर पास्चुरीकरण के रूप में उपयोग किया जाए तो यह विभिन्न दिल रोग जोखिम कारकों से सुरक्षा प्रदान करता है.प्रतिभागियों में पहले से थे दिल की बीमारी के जोखिम कारक
पत्रिका ‘नेचर मेडिसिन’ में प्रकाशित इस निष्कर्ष के मुताबिक, लौवेन यूनिवर्सिटी की रिसर्च टीम ने मानव शरीर में प्रभावी बैक्टीरिया पर अध्ययन किया. इसके लिए 42 प्रतिभागियों को नामांकित किया गया व 32 ने इस परीक्षण को पूरा किया. शोधकर्ताओं ने मोटे प्रतिभागियों को अक्करमेंसिया दिया, इन सभी में डायबीटीज टाइप 2 व मेटाबॉलिक सिंड्रोम देखे गए यानी इनमें दिल की बीमारियों से संबंधित जोखिम कारक थे.
Check Also
वजन घटाने से लेकर जोड़ों के दर्द तक मिलेगा आराम, इस तरह करें अजवाइन को डाइट में शामिल
हर भारतीय किचन में अजवाइन जरुर होती है और इसके फायदे भी काफी होते ...