Breaking News

उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली से छह लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में सोमवार को भारी बारिश के दौरान तीन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से छह लोगों की जान चली गई।

हरदोई जिले में मूसलाधार बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। मौसम की मार से मवेशियों को भी जान गंवानी पड़ी। सिर्फ जालौन में ही 40 बकरियां मारी गईं।

पुलिस के अनुसार, बेहटागोकुल थाना क्षेत्र के यासीनपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से हरिद्वारी और एक महिला की मौत हो गई। ये लोग एक विवाह समारोह में आए थे और बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। अचानक आकाशीय बिजली गिरी और दोनों की मौत हो गई।

शाहजहांपुर में मिर्जापुर थानाक्षेत्र के सिकटिया गांव में तेज आंधी के बाद बगिया में पेड़ से गिरे आम बीनने गए एक किशोर एवं एक किशोरी की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।

About Aditya Jaiswal

Check Also

महापौर सुषमा खर्कवाल का चेतना संस्था में आत्मीय दौरा, विशेष बच्चों से मिलकर हुईं भावुक

लखनऊ। महापौर सुषमा खर्कवाल (Mayor Sushma Kharkwal) ने अलीगंज (Aliganj) स्थित चेतना संस्था (Visited Chetna ...