ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ रिलीज हो गई है। फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फैन्स और क्रिटिक्स सभी ने फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने भी फिल्म की तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि फिल्म शानदार और काफी इन्सपॉयरिंग है। फिल्म में सभी ने दमदार परफॉर्मेंस दी है। इसी के साथ ही साथ राकेश ने फिल्म के बैकग्राउंड के लिए विकास बहल की जमकर तारीफ की है। राकेश ने बैकग्राउंड स्कोर के चलते ही विकास की इस फिल्म को मास्टरपीस बताया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 12 करोड़ की कमाई की है। फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह फिल्म वीकेंड और आने वाले दिनों में अच्छी कमाई कर सकती है।
वैसे इस शुक्रवार को और कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है तो फिल्म को अभी और अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है। फिल्म का करीब बजट 85 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। बता दें कि सुपर 30 बिहार के मैथमेटिशियन आनंद कुमार की रियल लाइफ पर आधारित है। फिल्म में ऋतिक रोशन ने आनंद कुमार का किरदार निभाया है और विकास बहल ने फिल्म को डायरेक्ट किया है।