Breaking News

एकतरफा पराजय की शिकार हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम,कहा- इंग्लैंड के विरूद्ध…

इंग्लैंड से सेमीफाइनल में मिली पराजय के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के कैप्टन आरोन फिंच बहुत ज्यादा निराश हैं. उनका बोलना है कि एकतरफा मुकाबले में इंग्लैंड के विरूद्ध मिली पराजय उन्हें चुभती है. बताते चलें कि गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल में हारकर मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया गुरुवार को आईसीसी दुनिया कप-2019 से बाहर हो गई. मेजबान इंग्लैंड ने उसे आठ विकेटों से मात दी. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया का छठी बार दुनिया कप जीतने का सपना भी अधूर रह गया. फिंच ने सेमीफाइनल के बाद कहा, ‘इस दुनिया कप से हमें बहुत ज्यादा कुछ सीखने को मिला खासकर पिछले वर्ष को देखते हुए जब हम यहां आए थे. आप हमेशा जीतना चाहते हो लेकिन इस टीम ने हमें यहां तक पहुंचाने के लिए जो किया उस पर मुझे गर्व है. बीते तकरीबन 6 महीनों में हमने अपने आप को साबित किया है, लेकिन यह पराजय फिर भी चुभती है.

फिंच ने साथ ही इंग्लैंड की तारीफ की  बोला कि मेजबान टीम ने उन्हें एकतरफा तरीक से हराया. फिंच ने कहा, ‘हम आज एकतरफा पराजय के शिकार हुए. उन्होंने जिस तरह गेंद से आरंभ कर लय हासिल की उसने मैच पर बड़ा असर डाला. वहां से हमारे लिए वापसी करना कठिन था. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की  ठीक स्थान पर गेंद फेंकी.

गौरतलब है कि अगर एक वर्ष पहले ऑस्ट्रेलिया बेहद निर्बल टीम मानी जा रही थी. बॉल टेंपरिंग टकराव में स्टीवन स्मिथ  डेविड वॉर्नर के प्रतिबंधित होने के बाद से टीम बिखर सी गई थी. उसे देखते हुए बीते 6 महीनों में ऑस्ट्रेलिया ने जो सुधार किया  दुनिया कप के सेमीफाइनल में पहुंची, उसने सभी को ऑस्ट्रेलिया के जुझारूपन के बारे में बताया.

About News Room lko

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...