ओपनर डेविड वॉर्नर को गेंद से छेड़छाड़ के मुद्दे में प्रतिबंध लगने के बाद भय सता रहा था कि वह फिर कभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाएंगे लेकिन ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने पाक के विरूद्ध दुनिया कप में यहां 107 रन बनाकर यह भय खुद से मीलों दूर भगा दिया. इस विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ने एक वर्ष प्रतिबंध झेलने के बाद स्टीव स्मिथ के साथ पास वापसी की है. वॉर्नर की पारी से ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को इस मैच में पाक को 41 रन से हरा दिया. उन्होंने बोला कि इस पारी से उन्हें खुशी व राहत दोनों मिल रही है क्योंकि एक समय वह सोचा करते थे कि क्या कभी उनके ज़िंदगी में ऐसा क्षण फिर कभी आएगा.
Check Also
IPL इतिहास में दूसरी बार होगा ऐसा कारनामा, मैदान पर उतरते ही बनेगा नया रिकॉर्ड
कुछ ही दिनों में IPL 2025 की शुरुआत होने वाली है। यह इस टूर्नामेंट का ...