Breaking News

चन्दन का तिलक लगाने से स्कीन रहती है शुद्ध व सिर दर्द से मिलती है राहत

चन्दन एक खास तरह की सुगन्धित लकड़ी है. जैसे-जैसे इसका पौधा बढ़ता है, वैसे ही इसके तने  जड़ों में सुगन्धित ऑयल का अंश बढ़ता है. धार्मिक तौर पर देखा जाए तो जब हम चन्दन भगवान को अर्पण करते हैं तो उसका भाव यह है कि हमारा ज़िंदगी भगवान की कृपा से सुगन्ध से भर जाए तथा हमारा व्यवहार शीतल रहे. चन्दन का तिलक ललाट पर या छोटी सी बिंदी के रूप में दोनों भौहों के मध्य लगाया जाता है. हिन्दू धर्म में चन्दन का तिलक लगाना शुभ माना जाता है, इसका वैज्ञानिक  औषधीय महत्व भी है.

  • सिर दर्द में राहत

वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो चन्दन का तिलक हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है. यह तिलक ललाट पर नियमित रूप से लगाने पर मस्तक पर तरावट आती है. इससे शांति और सुकून अनुभव होता है. यह हमें कई तरह की मानसिक बीमारियों से बचाता है. चन्दन का तिलक सिर दर्द की समस्या से भी राहत दिलाता है. इससे दिमाग में सेराटोनिन बीटा एंडोर्फिन का स्राव संतुलित ढंग से होता है, जिससे हमारी उदासी कम होती है.

  • बालों को मिलती है चमक

चन्दन का तिलक लगाने से स्कीन शुद्ध रहती है. चंदन लगाने से मेधाशक्ति बढ़ती है तथा मानसिक थकावट विकार नहीं होता. स्कीन पर लाल चन्दन का इस्तेमाल करें तो इसके आराम  सुकून प्रदान करने वाले गुण आपको सूरज के झुलसाने वाले असर से दूर रखेंगे. चंदन को आप कंडीशनर के रूप में भी प्रयोग कर सकते हैं. यह बालों को मजबूत बनाता है साथ ही इसका इस्तेमाल बालों को चमक और पोषण देता है.

 

About News Room lko

Check Also

आज का राशिफल: 23 नवंबर 2024

मेष राशि: आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप अपने पुराने कार्यों ...