Breaking News

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया “शैक्षिक संगोष्ठी” का आयोजन

इस अवसर पर पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने शिक्षकों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की, उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा सरकार की प्राथमिकता पर है। आज हमारी सरकार शिक्षा में सुधार के लिए नित्य नए नवाचारओं का प्रयोग कर रही हैं। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता व संवर्धन विषय पर आज चौधरी चरण सिंह सभागार, सिंचाई भवन, लखनऊ में आज एक “शैक्षिक संगोष्ठी” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामपाल सिंह अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने की।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया “शैक्षिक संगोष्ठी” का आयोजन

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, पूर्व उप मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश, दिनेश शर्मा के साथ अति विशिष्ट अतिथि, राज्यमंत्री, खाद एवं रसद, सतीश शर्मा के साथ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में प्रांतीय पदाधिकारी, मांडलिक मंत्री, जिला अध्यक्ष एवं जिला मंत्रियों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि को माला एवं शॉल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने शिक्षकों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की, उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा सरकार की प्राथमिकता पर है। आज हमारी सरकार शिक्षा में सुधार के लिए नित्य नए नवाचारओं का प्रयोग कर रही हैं। राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि बेसिक शिक्षा संपूर्ण शिक्षा का आधार है। आज इस अवसर पर शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, रामपाल सिंह ने कहा कि कोविड के कारण पिछले 2 वर्षों में विद्यालय काफी समय तक बंद रहे, जिसके कारण शिक्षण कार्य काफी प्रभावित हुआ, इसलिए अब बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए शिक्षकों की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गई है।

इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष, सुशील कुमार पांडे ने पूर्व मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और राज्यमंत्री सतीश पांडे को प्रदेश में शिक्षक समस्याओं के निवारण हेतु एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें पुरानी पेंशन बहाल हो, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय सहायक अध्यापक को न्यूनतम वेतन दिया जाए, मृतक शिक्षक/शिक्षकों के आश्रितो को योग्यता के आधार पर लिपिक पद पर नियुक्ति दी जाए, शिक्षकों की बीमा राशि दस लाख रुपए की जाए, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति हेतु आदेश निर्गत किए जाएं, परिषदीय शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त किया जाए, प्रत्येक विद्यालय में विद्यालय की सूचना संप्रेषण/ सफाई कार्य हेतु लिपिक एवं सफाई कर्मी नियुक्त किया जाए आदि मांगे प्रमुख रही।
इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश, अभिमन्यु प्रसाद तिवारी, अध्यक्ष, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, एसपी तिवारी, पूर्व महामंत्री, वेदपाल सिंह, महामंत्री उमाशंकर सिंह विश्वनाथ सिंह, ठाकुरदास यादव, अशोक मिश्रा, मनोज सिंह, आलोक, संजय पांडे शामिल हुए। मंच संचालक प्रांतीय उपाध्यक्ष, डॉo अनुज त्यागी ने किया।

(रिपोर्ट: शाश्वत तिवारी)

 

About reporter

Check Also

मतदाताओं का बड़े दलों पर भरोसा कायम, इस बार साफ नहीं मिजाज, अब तक ये रहा है इतिहास

सीतापुर: संसदीय सीट सीतापुर के मतदाताओं ने आजादी के बाद से अब तक बड़े दलों ...