कश्मीर में अनुच्छेद 370 व 35A पर हिंदुस्तान के निर्णय से खिसियाए पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस को बंद करने की घोषणा की है। पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद खान ने कहा, समझौता एक्सप्रेस को हमेशा के लिए बंद किया जाता है। जिन्होंने इसके लिए पहले से टिकट खरीद लिए हैं, बिना कोई चार्ज काटे रिफंड लौटा दिया जाएगा।
पाकिस्तान के रेल मंत्री ने ट्वीट कर कहा, जब तक मैं पाकिस्तान का रेल मंत्री हूं, ये समझौता एक्सप्रेस नहीं चलेगी। इससे पहले पाक ने अपने ट्रेन ड्राइवर व गार्ड को समझौता एक्सप्रेस के साथ भेजने से इन्कार कर दिया था। इस विषय में उसने अटारी रेलवे स्टेशन सूचना भेजी की वह वैसे इस सेवा को रोक रहा है, लिहाजा इंडियन रेलवे अपने ड्राइवर व क्रू सदस्य को भेजकर समझौता एक्सप्रेस को पाकिस्तान से ले जाएं। इसके बाद हिंदुस्तान ने अपने ड्राइवर व क्रू सदस्य को इंजन के साथ पाकिस्तान भेजा।
भारत की ओर से भेजा गया इंजन ट्रेन को लेकर वापस आया। इसके बाद ये ट्रेन पाकिस्तान से बाघा 110 यात्रियों के साथ पहुंची। अटारी अंतर्राष्ट्रीय रेलवे स्टेशन के सुपरिंटेंडेंट अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि आज पाक से समझौता एक्सप्रेस को हिंदुस्तान आना था, लेकिन इस दौरान पाक से मैसेज भेजा गया कि इंडियन रेलवे अपने ड्राइवर व क्रू सदस्य को भेजकर समझौता एक्सप्रेस को ले जाए।
दिल्ली से लाहौर के बीच समझौता एक्सप्रेस दो सप्ताह में एक बार चलती है। इससे हिंदुस्तान व पाकिस्तान के यात्री सरलता से एक दूसरे के मुल्क की यात्रा कर पाते हैं। 2019 में भी पुलवामा हमले के बाद बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद समझौता एक्सप्रेस को रोक दिया गया था। इस रेल को 1976 में शिमला समझौते के तहत चलाया गया था।