Breaking News

पूर्व सांसद अतीक अहमद पर छाए संकट के बादल,घर पर चल रही…

समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अतीक अहमद पर शिकंजा कसा है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक के आवास पर छापेमारी चल रही है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, पुलिस  रैपिड एक्शन फोर्स (आरपीएफ) अतीक अहमद के घर के बाहर उपस्थित है.बता दें कि CBI ने एक कारोबारी के किडनैपिंग की कथित रूप से साजिश रचने के मुद्दे में हाल ही में पूर्व सांसद अतीक अहमद के एक करीबी सहयोगी जफर उल्लाह के विरूद्ध आरोपपत्र दायर किया था. अधिकारियों ने बताया था कि CBI दिसंबर 2018 में रियल एस्टेट डीलर मोहित जायसवाल के किडनैपिंग  हमले के आरोपों पर यूपी से समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद के विरूद्ध मुद्दा पहले ही दर्ज कर चुकी है. उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद पिछले महीने मुद्दा दर्ज किया गया था.

सीबीआई प्राथमिकी में दावा किया गया था कि जायसवाल का लखनऊ से किडनैपिंग करके देवरिया कारागार ले जाया गया जहां पहले से बंद अहमद  उनके सहयोगियों ने उस पर कथित रूप से हमला किया  उसका कारोबार उन्हें हस्तांतरित करने को विवश किया.

अतीक अहमद 2004 से 2009 तक यूपी के फूलपुर से 14वीं लोकसभा में समाजवादी पार्टी के मेम्बर रहे थे.

About News Room lko

Check Also

बीजेडी ने वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने की मांग की, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने राजभवन के पास की नारेबाजी

भुवनेश्वर में बीजू जनता दल (बीजद) ने रविवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने की ...