Breaking News

फ्यूचर लग्जरी ड्राइविंग को एक नई परिभाषा देगी ये कार,जाने अन्य फीचर्स…

दुनिया की सबसे लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी, बेंटले मोटर्स लिमिटेड एक ऐसी फ्यूचर कार बनाने जा रही है, जिसकी कल्पना आपने शायद कभी न की हो ये कार फ्यूचर लग्जरी ड्राइविंग को एक नयी परीभाषा देगी ये इलेक्ट्रिक मोटर ही नहीं बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से भी लैस होगी इंग्लैंड के क्रीव में हुए EXP 100 GT debut event में बेंटले ने अपनी 100वीं एनिवर्सरी पर EXP 100GT कंसेप्ट कार पर से पर्दा उठाया है

बेजोड़ होगी ये गाड़ी
ये कार सेल्फ ड्राइव होगी  एक बार फुल चार्ज करने पर 700 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकेगी पूरी तरह से ऑटोमैटिक इस कार को आवश्यकता पड़ने पर ड्राइविंग मोड पर भी स्विच किया जा सकता है साथ ही इस गाड़ी का डिजाइन बेजोड़ है  इसके दरवाजे ऊपर को खुलेंगे सीईओ एड्रियन हॉलमार्क ने इस कंसेप्ट कार की जमकर तारीफ की  इसे कंपनी के 100 वर्ष पूरा होने पर ग्राहकों के लिए एक तोहफा बताया है उन्होंने बोला कि जिनके पास ये कार होगी वो संसार के कुछ सबसे लकी लोग होंगे

क्या कुछ है इस कार में
कार में हैंड जेश्चर कंट्रोल्स जैसी टेकनॉलजी होगी साथ ही इसमें ऐसी सीटें भी होंगी जो कि ड्राइवर के ‘बॉयोमेट्रिक मूड’ को भी सेंस करेंगी इस कार में ड्राइव स्टाइल से इंटीरियर लाइटनिंग, साउंड लेवल  फ्रेगनेंस (खुशबू) तक सबकुछ ऑटोमैटिक होगा इसके लुक की बात करें तो इसमें बेंटले की सिग्नेचर राउंड डायमंड-कट हैडलाइट्स होंगी साथ ही ये कार कनवर्टबल होगी यानी ‘कूप’ कार का रूफ ग्लास का होगा साथ ही कार के इंटीरियर में जो रोशनी होगी वो ड्राइवर के मूड के हिसाब से होगी लीड डिजाइनर स्टीफन सीलैफ का बोलना है कि हम रोशनी को एक अहम मटिरियल के जैसे प्रयोग कर रहे हैं

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...